वक्त ने मुझे गुमराह किया था
यह नहीं है मेरी मंज़िल।
जिस मोड़ में राह झूठा था
उसकी खोज में है अब दिल।
यहाँ से निकलजाने की सोचूँ
या अपनी मंजिल को खोजूं ?
क्या करूँ ? क्या ना करूँ ? कभी
सफर ही हत्म करना मैं सोचूँ।
ज़िंदगी तो कुछ हल्का-सा था
कब यह भारी से भारी होगया ?
फूलों से सजी राहों में कब
काँटें बरसना ज़ारी होगया ?
मौसम की नादानियाँ ही देखो
प्यास की एहसास ही बुझा दिल से
तब जाके बरसा रहे है मुझ पर
बड़ी ही मुद्दतों बाद मुश्किल से।
https://www.youtube.com/watch?v=ElZfdU54Cp8 अरिजीत सिंह की आवाज में जादू हैं। दिन-रात सुनती रहूं तो भी मेरा दिल…
https://www.youtube.com/watch?v=SqZbGOCuai4 मुझे अभी भी कल की जैसे याद हैं वो दिन जब पहली बार मैंने…
उम्रभर किसीको कोई साथ न देतातुम थोड़ी दूर तो साथ चलो lमंजिल और राहें दोनों…
सपने बुनते ही रहे है दिल मेरे ज़िंदगी के हरेक पल। इससे क्या मिलने को…
“He who does not understand your silence will probably not understand your words.” — Elbert…
प्रेम गीत फिल्म का यह गाना मेरा सर्वकालिक पसंदीदा क्लासिक हिट गाना हैं। प्रेम गीत…
This website uses cookies.