भूल

भूल

हम से न जाने कैसे ये भूल हुई 
जो जुगनू को समझ लिया सितारा। 
क्यों हमने सोचा अकेली राहों में ,
घोर अँधेरे में मिल ही लिया सहारा।।

अब भी हम तैर रहे हैं थक के भी,
उस पार अगर हो या न हो किनारा। 
बिखरी जुल्फों को ओर बिखरा दिया
इक हवा का झोंका भी न इसे सवारा।।

निगाहों के आगे दूर दूर तक है वीरानी 
फिर क्यों दिल होले से किसीको पुकारा।
जो दिखता है आगे वो है मृग-मरीचिका
सच मानना पर दिल को नहीं गवारा।।

Similar Posts

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.