मौत और रस्में

मौत और रस्में

है तो यह जीवन एक मिटती कहानी 
मौत से न कर सकोगे कोई बेईमानी। 
ख़ुशी के बचपन, सुख-दुःख भरी जवानी 
क्या पता, पचपन तक रहे ज़िंदगानी।

जीने के लिए खाना-पीना तो है ज़रूर
खाने के लिए जीना अब बने है दस्तूर।
भोजन मिले तो किसी की मौत भी मंज़ूर
करेगा हर गम दुःख भरी पेटपूजा से दूर। 

किसको परवाह था उनकी चाहतों की ,
उमंग भरी उनके दिल की जस्बातों की ,
कदर था किसको यहाँ उनकी बातों की ,
गुज़रने पर क्या फायदा इन बरसातों की?

कुछ देर की रोने-धोने बाद निभाए रस्में
फिर खाना-पीना ही तो असली रस्में।
जो खोया सचमुच, वक़्त नहीं उन्हें रोने
रिवाजों को पालने की भागदौड़ है उन्हें।


यह कविता मैंने बचपन में अपने एक रिश्तेदार के गुज़र जाने पर लिखी थी। पहले अपने घर में ऐसे मातम नहीं मनाये थे तो मेरेलिए यह अजीब सा लगा। उनकी मरने के बाद 40 दिन तक रोज़ उनकी पसंद की खाना सब को खिलाते हुए देखा। उनकी पसंद पूछके उनके जीते उनको खिलाया होता तो वे कितने खुश होती होगी। उनकी यादें बाटते उनकी किये हुए सेवाओं के मोल पहचाना और बोले हुए बातों की सही मतलब समझने लगे परिवारवाले। जब वे ज़िंदा थी तब उनकी बातें कडुआ लगता था सब बुराई ज़्यादा करते थे। उनकी मौत के बाद अच्छाई के सिवा कुछ नहीं याद आया किसीको। जीते वक़्त जो एक बार आके खैरियत नहीं पुँछ पाए, वो रिश्तेदारों की आना जाना ये 40 दिन लगी रही। यह बस रीति रिवाज है कोई दिलसे करते हैं और कोई न चाहते हुए। शायद हर कोई यह मरनेवाले के लिए नहीं, बल्कि जो ज़िंदा है उनको क्या लगेगा यह सोचके करते हैं । पर रोना धोना तो एक ही दिन होती हैं, पुरे दिन भी नहीं होती हैं शायद। फिर वहाँ रिश्तेदारों की मिलने की ख़ुशी, जलना, झगड़ना आदि ही होती हैं। आजकल की व्यस्त दुनिया में शादी और मौत की रस्म में ही तो दोस्तों से और रिश्तेदारों से मिलते है लोग।

जब मैं यह कविता लिखी तब यह मेरे ज़िंदगी की दूसरी ऐसी खटना थी। इसलिए शायद मैं इसको बहुत दिल पे लेलिया , जिसकी नतीजा यह कविता थी। उसके बाद एक और रिश्तेदार की मातम के वक़्त मेरी दादी ने कहा यह ही ज़िंदगी की दस्तूर हैं कोई मरजाता हैं तो उसका गम होते हैं सबको पर उसको भूलके ख़ुशी से जियोगे तो ही मरनेवाले का दिल भी खुश होंगे। आज इधर यहाँ जो मौजूद हैं उनमे से कोई कल नहीं होगा, ये बात हमें पता हैं। शायद वो मैं भी क्यों न हो वहां भी ऐसा ही होगा। कुछ देर रो लेंगे दुःख बाटेंगे फिर खाएँगे पीयेंगे मस्ती करेंगे फिर अलविदा कहेंगे।

दादी की यह बात सुनके तो मुझे लगा जो बात मुझे हज़म नहीं हो रही थी वो शायद सही ही हैं। पर अब भी मैं यह नहीं मानती की जो भूके थे उन्हें दो वक़्त के रोटी देने के बजाय,उनके मरने पर दावत देके उनकी प्यार जताना सही हैं।

Similar Posts

  • |

    बादल की आँसू

    आसमान में उड़कर भी तो रो रही है अन्दर से दर्द पानी बनकर बह रही है बादल ! तुझे सब खुशकिस्मत समझे पर तू क्यों दुखी कहानियाँ कह रही है? तेरी रोने  पर जाग उड़ने लगी धर्ती से खुशबु तो वो अच्छे लगे नया जीवन का खिलना अच्छा लगे सबकी प्यास बुझाना अच्छा लगे मगर तेरी कारण देख री घटा किसीकी तो सबकुछ बह रही है।  खुले आम रो सकती है…

  • |

    बुराई

    अच्छाई की परदे में बुराई करता समाज बूरा लगे कल और कल के परेशानियों भरी आज बूरा लगे।  सावन के झूल्हे में झूलता हर नज़ारा अच्छा लगे पर गीली-गीली समां में काम-काज बूरा लगे।  शर्माके झुकती नज़र ही औरत की असली ज़ेवर हैं पर दुनिया ही बेशर्म हैं तो फिर यह लाज बूरा लगे। 

  • |

    ഒരു വായനദിന അനുബന്ധിത ദുരന്തം

    ആറാം ക്‌ളാസ് കുട്ടികൾക്ക് വായന ദിന ക്വിസ് ഉണ്ട് ജൂൺ 19 ന്. കുട്ടി അതിനുള്ള തയ്യാറെടുപ്പ് തുടങ്ങിയിട്ട് രണ്ട് ദിവസമായി. പലതും ഓർമ്മയിൽ നിൽക്കുന്നില്ല. ഓർത്തു വെക്കാനായി പലതും വിശദീകരിച്ചും ഇന്റർനെറ്റിൽ ചിത്രങ്ങൾ കാണിച്ചു കൊടുത്തും പഠിപ്പിക്കുകയായിരുന്നു. ഭീമസേനൻ കേന്ദ്ര കഥാപാത്രമായി വരുന്ന എം.ഡി യുടെ നോവൽ രണ്ടാമൂഴമാണെന്നു ഓർക്കാൻ പഞ്ചപാണ്ഡവരിൽ രണ്ടാമൻ ഭീമന്റെ കഥ രണ്ടാമൂഴം എന്നോർത്താൽ മതി എന്ന് പറഞ്ഞു കൊടുത്തു. കുട്ടി: (സംശയത്തോടെ) ഭീമനാ ..!ഞാൻ: അതെ, പാണ്ഡവരിൽ രണ്ടാമത്തെ ആൾകുട്ടി:…

  • |

    बेवफा

    कितने है सावन आये गये,अब आँखों में हैं बादल छाये।तरसे हे मन बरसे है नैनकभी मिलन का न सावन आए।  जीवन के इस मोड़ पे देखो बदल रहा हैं मन तुम्हारा मेरा।गुम हो रहा हे धीरे प्यार हमारा छा रहा है अब दिल में अँधेरा।। मिलन न हुआ पर जुदा हुए वफ़ा न दिया पर बेवफा हुए। शायद मज़बूरी है या कुछ और न खबर क्यों…

  • |

    थोड़ी दूर तुम साथ चलो

    उम्रभर किसीको कोई साथ न देतातुम थोड़ी दूर तो साथ चलो lमंजिल और राहें दोनों अलग हैं मगर थोड़ी दूर तो साथ चलो ll तनहा गुज़ारा हैं ये जिंदगानी तन्हाई के ही साथ रही हैं,जीलेंगे तनहा फिर हम ख़ुशी सेबस थोड़ी दूर तुम साथ चलो ll लम्बी हैं राहें कई दूर हैं मंजिलकहीं पे जुदा…

  • |

    വായനയുടെ പ്രസക്തി കുട്ടികളിൽ

    വായനയുടെ പ്രസക്തി കുട്ടികളിൽ എന്ന തലക്കെട്ട് കാണുമ്പോൾ സ്വാഭാവികമായും നിങ്ങൾ കരുതുന്ന പോലെ വായനാദിനത്തെയും പി എൻ പണിക്കർ എന്ന മഹാനെയും കുറിച്ചുമല്ല ഞാനിന്നു പറയുന്നത്. ഇന്ന് എല്ലാവരും അതൊക്കെ ഒരുപാട് വായിച്ചിട്ടുണ്ടാകും സോഷ്യൽ മീഡിയയിലും പത്രത്തിലും ഒക്കെ ആയി. എനിക്ക് പങ്കു വെക്കാനുള്ളത് വായനയെ കുറിച്ചുള്ള എന്റേതായ ചില അനുഭവങ്ങളും തിരിച്ചറിവുകളും അഭിപ്രായങ്ങളുമാണ്. ഈ ഡിജിറ്റൽ യുഗത്തിൽ, എന്നെ പോലെ ഒരു പുസ്തകം കയ്യിലെടുത്തു മനസ്സിരുത്തി വായിച്ചിട്ട് ആണ്ടുകളായവരോടും ഇന്നത്തെ വായന എന്തെന്നറിയാത്ത പുതു തലമുറയിലെ…

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.